


महराजगंज। आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने एवं जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी महराजगंज एवं पुलिस अधीक्षक महराजगंज के नेतृत्व में थाना श्यामदेउरवा क्षेत्र के परतावल बाजार में भव्य फ्लैग मार्च निकाला गया।
फ्लैग मार्च के दौरान अधिकारियों ने आम जनमानस को सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया और यह संदेश दिया कि त्यौहारों के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाह या अराजकता फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने बाजार क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों से आपसी सौहार्द एवं भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की। साथ ही उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और पुलिस पूरी तरह सजग है तथा जनता की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।
