महराजगंज: साइबर ठगी का शिकार हुए एक व्यक्ति को पुलिस ने उसकी रकम वापस दिलाकर बड़ी राहत पहुंचाई है। पुलिस अधीक्षक महराजगंज के आदेश पर, अपर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में थाना श्यामदेउरवा साइबर सेल टीम ने ठगी की गई 29,000 रुपये की पूरी राशि पीड़ित के खाते में वापस कराई।
पीड़ित उग्रसेन विश्वकर्मा पुत्र चंदमन, निवासी पिपरपाती थाना श्यामदेउरवा ने साइबर अपराधियों द्वारा ठगे जाने की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए साइबर सेल टीम ने तकनीकी माध्यम से जांच की और रकम वापस दिलाई।
पीड़ित ने पूरी धनराशि वापस पाकर थाना श्यामदेउरवा की साइबर सेल टीम के प्रति आभार व्यक्त किया।
साइबर पुलिस टीम में शामिल अधिकारी:
उप निरीक्षक अक्षय कुमार सिंह
कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए ओम प्रकाश
कांस्टेबल राजकुमार
महिला कांस्टेबल अनीता पाण्डेय
पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि किसी भी अनजान कॉल, लिंक या मैसेज पर भरोसा न करें और ठगी की आशंका होने पर तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 या नजदीकी थाने में संपर्क करें।

