
फरेंदा थाना क्षेत्र के ग्राम गणेशपुर में रविवार रात करीब 11 बजे एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। 112 नंबर पर मिली सूचना के अनुसार, 28 वर्षीय सुमन नामक महिला को उसके पति द्वारा कथित तौर पर पेट्रोल डालकर जलाने का प्रयास किया गया। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और पीड़िता को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर भेजा गया, जहां उसका इलाज जारी है।
पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर के आधार पर थाना फरेंदा में सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।अभियुक्त की तलाश के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है, जो लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर गुस्सा और आक्रोश व्याप्त है। पुलिस ने जनता से शांति बनाए रखने और जांच में सहयोग करने की अपील की है।
