महराजगंज। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना के निर्देशन में चलाए जा रहे वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के तहत भिटौली थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने मोबाइल चोरी की घटना में संलिप्त चार शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी का एक मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल और 230 रुपये नकद बरामद किया है।
थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र के नेतृत्व में गठित टीम ने 07 सितंबर 2025 को सुबह करीब 1:15 बजे ग्राम पिपरा खादर से पकड़ी दीक्षित जाने वाले रास्ते पर दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान इस प्रकार है—
सुभम कुमार (19 वर्ष), पुत्र बृजेश प्रसाद, ग्राम साहपुर थाना कप्तानगंज, कुशीनगर
आकाश यादव (19 वर्ष), पुत्र विनोद यादव, ग्राम साहपुर थाना कप्तानगंज, कुशीनगर
राज यादव (18 वर्ष), पुत्र रमेश यादव, ग्राम साहपुर थाना कप्तानगंज, कुशीनगर
सुजीत विश्वकर्मा (20 वर्ष), पुत्र छेदी विश्वकर्मा, ग्राम साहपुर थाना कप्तानगंज, कुशीनगर
पुलिस ने बताया कि इन आरोपियों ने 05 सितंबर 2025 को ग्राम छपिया नहर पुल के पास मोबाइल चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। गिरफ्तार अभियुक्तों से एक हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल (UP57AP3994), एक Tecno Spark एंड्रायड मोबाइल फोन और 230 रुपये नकद बरामद किए गए हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों को संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक जितेंद्र यादव, उपनिरीक्षक कृष्णानंद तिवारी, हेड कांस्टेबल संजीव श्रीवास्तव, सोनू यादव, पप्पू यादव और अमित यादव शामिल रहे।

