जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में हुई दो शिक्षकों की हत्याओं पर राजनीतिक दलों ने नाराजगी जाहिर की है. इतना ही नहीं केंद्र सरकार से पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक करने की मांग उठाई जा रही है. इतना ही नहीं गुरुवार को हुई वारदात पर पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकियों की तरफ से ये काम पाकिस्तान में बैठे हैंडलर्स के इशारे पर किया जा रहा है.
गौरतलब है कि सेना की तरफ से चलाए जा रहे ऑपरेशन से आतंकी बौखलाए हुए हैं. शिवसेना की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष मनीष साहनी ने कहा है कि कश्मीरी पंडितों को चुन-चुन कर निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हमारी पीएम मोदी से अपील है कि इसके पीछे पाकिस्तान है और आप उस पर लगातार एयर स्ट्राइक करें.