यूपी: लोकसभा चुनाव होने मे अब कुछ ही महीने शेष रह गए हैं। लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में राजनीतिक गलियारों में हलचल शुरू हो गई है। अयोध्या के तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर जगतगुरु परमहंस आचार्य ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है। अयोध्या से वाराणसी जाते हुए सुल्तानपुर में लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर बाईपास तिराहे पर थोड़ी देर के लिए रुके तपस्वी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में वह रायबरेली से सोनिया गाँधी के विरुद्ध लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।
उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी ने कुछ दिन पहले कांग्रेस मुक्त भारत का नारा दिया था। हम साधु-संत कांग्रेस से बहुत दुखी हैं। सात नवंबर 1966 को कांग्रेस की सरकार थी। तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी थीं। उस समय गोहत्या बंद कराने के लिए धर्म सम्राट स्वामी करपात्री जी के नेतृत्व में देश के कोने-कोने से नौजवान, किसान, माताएं, बहनें, बुजुर्ग सब दिल्ली संसद भवन पहुंचे थे, जहां इन पर गोलियां बरसाई गई थीं। इसलिए कांग्रेस मुक्त भारत के लिए चुनाव मैदान में उतर रहा हूं। कांग्रेस का अंतिम विकेट मैं स्वयं गिराऊंगा। अब वक्त आ गया है भारत कांग्रेस मुक्त हो।
अयोध्या के जगतगुरु परमहंस आचार्य ने कहा कि अयोध्या के बाद अब काशी का भी विवाद खत्म होगा। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी पागल हो गई है। सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा जो स्वामी रामभद्राचार्य जी के ऊपर टिप्पणी की थी, उसको अशोभनीय एवं निंदनीय बताया।