राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज गोरखपुर दौरे पर आएंगे. चार साल के अंदर गोरखपुर में ये राष्ट्रपति का दूसरा दौरा है. जहां पहुंच कर राष्ट्रपति आयुष विश्वविद्यालय के साथ ही गोरखनाथ विश्वविद्यालय की भी सौगात देंगे. राष्ट्रपति आज भारतीय वायुसेना के विमान से सुबह 10:40 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वहां से वायुसेना के हेलीकाप्टर से 11:10 बजे भटहट के पिपर जाएंगे. यहां वो प्रदेश के पहले आयुष विश्वविद्यालय की नीव रखेंगे.
वहीं बता दें कि इस दौरान राष्ट्रपति जिले के कुछ जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों और उद्यमियों से भी मुलाकात करेंगे. इसके बाद दोपहर 3:15 बजे राष्ट्रपति लखनऊ के लिए रवाना होंगे. हालांकि इस बीच शुक्रवार को पूरे दिन राष्ट्रपति के आने की तैयारियां चलती रहीं. कमिश्नर रवि कुमार एनजी, एडीजी अखिल कुमार, डीएम विजय किरन आनंद, डीआईजी रविंद्र गौड़ समेत प्रशासन और पुलिस के सभी आला अधिकारियों ने तैयारियों का जायजा लिया.
