International

पुलित्जर से सम्मानित मार्टिन जे शेरविन का 84 साल की उम्र में निधन

परमाणु हथियारों पर शोध करने वाले जाने माने विद्वान और पुलित्जर से सम्मानित मार्टिन जे शेरविन का 84 साल की उम्र में निधन हो गया है. शेरविन ने जापान पर अमेरिकी परमाणु बम हमले के समर्थन को चुनौती दी थी और उन्होंने भौतिक विज्ञानी जे रॉबर्ट ओपेनहाइमर पर शोध में करीब दो दशक का समय बिताया तथा उनकी जीवनी अमेरिकन प्रोमेथियस के लिए पुलित्जर पुरस्कार जीता.

बता दें कि शेरविन न्यूयॉर्क सिटी के रहने वाले थे. वह नौसेना में जूनियर अधिकारी थे. डार्टमाउथ कॉलेज में स्नातक के समय से ही परमाणु अनुसंधान को लेकर उनमें रुचि थी. उन्हें 2005 में प्रकाशित ‘अमेरिकन प्रोमेथियस’ से अधिक पहचान मिली और इस आत्मकथा के कारण वह पुलित्जर से सम्मानित हुए.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top