महराजगंज, 22 अक्टूबर 2025 थाना कोतवाली क्षेत्र की मिशन शक्ति टीम ने अपनी तत्परता और संवेदनशीलता का एक प्रेरणादायक उदाहरण पेश करते हुए गुमशुदा 8 वर्षीय बालिका साक्षी उर्फ खुशी गुप्ता को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया।
जानकारी के अनुसार, वार्ड नंबर 22, बिस्मिल नगर निवासी गणेश गुप्ता की पुत्री साक्षी अपनी मां सुनैना के साथ कस्बा महराजगंज के बाजार में खरीदारी करने आई थी। इसी दौरान भीड़ में साक्षी अपनी मां से बिछड़ गई। घबराई हुई मां ने तत्काल थाना कोतवाली में सूचना दी, जिसके बाद मिशन शक्ति टीम हरकत में आ गई।
महिला उप-निरीक्षक ज्योति राय और आरक्षी प्रदीप प्रजापति की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बालिका की तलाश शुरू की और कुछ ही समय में उसे बलिया नाला के पास से सकुशल बरामद कर लिया।
बालिका को थाना कोतवाली लाकर विधिवत प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसकी मां को सुपुर्द किया गया। बेटी को सुरक्षित पाकर परिवार की आंखों में राहत और खुशी के आंसू छलक उठे। परिजनों ने मिशन शक्ति टीम की तत्परता और मानवीय दृष्टिकोण की सराहना करते हुए पुलिस के प्रति आभार जताया।
यह घटना मिशन शक्ति फेज 5.0 के अंतर्गत महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा के प्रति महराजगंज पुलिस की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाती है। पुलिस का कहना है कि भविष्य में भी मिशन शक्ति टीमें इसी तरह संवेदनशील और त्वरित कार्रवाई के माध्यम से समाज में सुरक्षा और विश्वास का माहौल बनाए रखने के लिए तत्पर रहेंगी।
महराजगंज पुलिस का लक्ष्य हर महिला और बालिका सुरक्षित और सशक्त महसूस करे।
