वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले मे शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव काशी पहुंच गए हैं। अभी केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी में हैं। शनिवार सुबह उन्होंने बनारस स्टेशन का निरीक्षण किया। इससे पहले शुक्रवार रात उन्होंने वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर रेल कॉलोनियों का भ्रमण किया। जहां गंदगी को लेकर अधिकारियों को फटकार लगाई।
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि 2014 के पहले की काशी और आज की काशी में जमीन आसमान का फर्क है। आज काशी देश में विकास का मॉडल बन चुकी है। काशीवासी बड़े भाग्यशाली हैं जिनका प्रतिनिधित्व नरेंद्र मोदी जैसा लोकप्रिय नेता कर रहा है।
स्टेशन पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि रेलवे के निजीकरण की कोई बात नहीं है। जो भ्रम फैला रहे हैं उन पर विश्वास बिल्कुल मत कीजिए। रेल मंत्री कैंट स्टेशन पहुंचने के बाद वो प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंचे और यात्रियों से स्टेशन की सुविधाओं के बारे में जाना। जिसके बाद एग्जिक्यूटिव लाउंज में बैठकर चाय-नाश्ता कर रेल अधिकारियों से चर्चा की।
रेलवे के दूसरे प्रवेश द्वार के सर्कुलेटिंग एरिया के बारे में जानकारी ली। जिसके बाद उन्होंने उत्तर रेलवे के एईएन कॉलोनी और पूर्वोत्तर रेलवे के वसुंधरा नगर कॉलोनी का निरीक्षण किया। यहां रेल आवास में रहने वाले दो घरों के परिवारों से सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। जहां गंदगी को लेकर रेलवे अधिकारियों को फटकार लगाई और जल्द से जल्द साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया।
