सिंदुरिया
मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा लेदवा निवासी किसान जगलाल यादव का पुत्र राजन यादव भारतीय सेना में नियुक्ति पाकर ब्रिगेड आफ द गार्ड नागपुर में आर्मी जीडी पद पर कार्यरत हुए हैं। गुरुवार को वे नियुक्ति पाने के बाद पहली बार अपने गांव वर्दी पहने पहुंचे तो परिवार के साथ गांव वाले भी खुशी से झूम उठे और फूलमाला से लाद दिए और मिठाई खिलाकर शुभकामना दी। राजन को पहली बार वर्दी में देख पिता जगलाल की आंखे नम हो गईं।
राजन की प्राथमिक पढ़ाई गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में हुआ तथा इण्टर की पढ़ाई जीएसवीएस महराजगंज में हुई।राजन की मां का कुछ वर्ष पहले मृत्यु हो चुकी है। आज राजन बताया कि आज मेरी मां होती तो मां के साथ मुझे और खुशी होती।क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेश यादव ने गांव आने से फहले महराजगंज दुर्गा मंदिर पर माल्यार्पण कर स्वागत किया इस अवसर वकील यादव, चंदन दुबे, अजय, दिनेश आदि ग्रामीणों ने खुशी व्यक्त की और शुभकामनाएं दिया।
—————–