Bollywood

राजू श्रीवास्तव हेल्थ अपडेट: मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के शरीर में फिर हुआ इंफेक्शन, करीबी दोस्त ने दी ये अपडेट

राजू श्रीवास्तव हेल्थ अपडेट: मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की तबीयत को लेकर लगातार कई तरह की खबरें सामने आ रही हैं। कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव पिछले दिनों दिल का दौरा पड़ने के बाद से ही अस्पताल में भर्ती हैं। कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव 10 अगस्त से नई दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती हैं। दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां उनका लगातार इलाज चल रहा है।

अब राजू श्रीवास्तव की सेहत को लेकर नया अपडेट सामने आया है। बताया जा रहा है कि राजू के शरीर में एक बार फिर इंफेक्शन हो गया। इसके अलावा उन्हें बुखार भी आ रहा है। हालांकि, उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। वहीं, डॉक्टरों की टीम लगातार उन पर नजर रखे हुए है।

राजू के करीबी दोस्त डॉ. अनिल मोरारका ने खुलासा किया कि कुछ दिन पहले राजू के शरीर में इंफेक्शन हो गया था, लेकिन कुछ समय बाद उनकी हालत में सुधार आ गया। इसके बाद वह बुखार की चपेट में आ गए, जिसके चलते उनका ध्यान रखने वाली मेडिकल टीम हरसंभव एहतियात बरत रही है और किसी को भी उनके कमरे में नहीं जाने दिया जा रहा है। फिलहाल, उनकी पत्नी और बेटी को ही राजू के कमरे में जाने की अनुमति है। वे दोनों भी काफी एहतियात के बाद राजू से मिलने जाती हैं।

Most Popular

To Top