International

इस देश में रेप को लेकर अदालत ने दिया ऐसा तर्क की सैकड़ों लोगों ने किया प्रदर्शन, जाने क्या है मामला

स्विस अपील अदालत के सामने विरोध प्रदर्शन में उतरे सैकड़ों लोग। उनका यह विरोध अदालत के पिछले महीने के उस फैसले के खिलाफ था, जिसमें एक बलात्कारी की जेल की सजा को कोर्ट ने यह तर्क देकर कम कर दिया कि बलात्कार केवल 11 मिनट तक चला और पीड़िता गंभीर रूप से घायल नहीं हुई थी।

इस फैसले के विरोध में बेसल कोर्टहाउस के सामने प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी की और साथ वे नारे लगा रहे थे “11 मिनट 11 मिनट हैं, बहुत ज्यादा हैं!” बता दें कि इस फैसले के बाद अब 33 वर्षीय दोषी की जेल की सजा को 4 साल और तीन महीने से घटकर तीन साल कर दी गई थी।

हालांकि ये मामला पिछले साल फरवरी में एक नाइट क्लब में जाने के बाद हुआ था। जहां एक महिला के साथ 33 वर्षीय और उसके 17 वर्षीय साथी ने बलात्कार किया था, जिस पर अभी भी स्विस किशोर अदालत में मुकदमा चल रहा है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top