महराजगंज। जनपद के रॉयल इंफिल्ड प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। गौनरिया बाबू में आरके मोटर्स ने नया बुलेट शोरूम शुरू किया है, जहां सभी मॉडल और रेंज की मोटरसाइकिल उपलब्ध हैं और बुकिंग भी चालू है।
शोरूम का उद्घाटन सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने किया, जबकि वर्कशॉप का शुभारंभ एरिया मैनेजर रवि शुक्ला, आदित्य श्रीवास्तव, सनिकेत और शोरूम के प्रोपराइटर राकेश गुप्ता व उनकी पत्नी ऐश्वर्या गुप्ता ने फीता काटकर किया।
आरके मोटर्स के एमडी राकेश गुप्ता ने बताया कि बुलेट आज भी शान की सवारी है। उन्होंने कहा कि सरकार की जीएसटी नीतियों से ग्राहकों को बड़ा लाभ मिल रहा है, जिससे डिमांड और बढ़ गई है। नए मॉडल्स और लुक की वजह से युवाओं से लेकर हर उम्र के लोगों की पहली पसंद बुलेट ही बनी हुई है।
उन्होंने बताया कि बुलेट अब आसान किस्तों पर उपलब्ध है और ग्राहक अपनी पसंद के मॉडल और रंग का चुनाव कर सकते हैं। बैंक और फाइनेंसर दोनों से फाइनेंस की सुविधा उपलब्ध है। नए मॉडल्स न केवल इकॉनमी हैं बल्कि बेहतर माइलेज और कम मेंटेनेंस वाले भी हैं। सुरक्षा की दृष्टि से भी यह गाड़ियां बेहद मजबूत हैं, जिनका बैलेंस और सड़क पर पकड़ बेहतरीन है।
राकेश गुप्ता ने बताया कि शोरूम में आधुनिक सर्विसिंग की सुविधा भी उपलब्ध है।
इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि जगदीश मिश्रा, हरेराम यादव, नगर अध्यक्ष आकाश श्रीवास्तव, भाजपा महामंत्री बबलू, राहुल गौड़, अशफाक खान, चंद्रिका प्रसाद गुप्ता, अनिल गुप्ता, निकेश गुप्ता, तुलसी राम गुप्ता, पिंटू तिवारी, रवि प्रताप त्रिपाठी, अभिषेक गुप्ता, खुश्लेष, मल्लिकार्जुन पटेल, अखिल त्रिपाठी, वशिष्ठ सिंह, विनय तिवारी, दीनानाथ पाठक और मणिकांत द्विवेदी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।




