राजस्थान: राजस्थान के बाड़मेर जिले के गिड़ा थाना क्षेत्र के चीमाणियों में ग्राम पंचायत में फैले भ्रष्टाचार और शराब माफिया के खिलाफ आरटीआई करना एक कार्यकर्ता को काफी भारी पड़ा। बदमाशों ने पहले कार्यकर्ता का अपहरण किया और फिर ऐसी बर्बरता की जिससे रूह कांप गयी।

आरटीआई कार्यकर्ता का नाम अमराराम है। मंगलवार को आठ बदमाश कार में सवार होकर आए और उसे अगवा कर कुंपलिया गांव ले गए। यहां सुनसान जगह पर बदमाशों ने पहले उसके पैर पर सरियों से हमला किया और उसके पैर तोड़ दिए फिर पैरों में लोहे की कीलें ठोक दी।

इतने करने के बाद भी बदमाशों ने आरटीआई कार्यकर्ता अमराराम के पैर में सरिया से लगातार हमला करता रहा, जब तक उसके शरीर से मांस के टुकड़े नहीं निकल गए। इस सबके बाद बदमाशों ने पेशाब भी पिलाया और कार्यकर्ता को वहीं छोड़ गया जहां से अगवा किया था। हैवानों ने कार्यकर्ता अमराराम को मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस शिकायत में अमराराम ने बताया कि बदमाशों ने कहा कि पूर्व सरपंच, मौजूदा सरपंच,नेमाराम लखारा, शराब ठेकेदार, परेऊ के खिलाफ आरटीआई वापस ले लो नहीं तो तुम्हें जान से मार देंगे।

बाड़मेर के एसपी ने बताया कि अज्ञात हमलावरों ने आरटीआई कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला बोला है। उसके पैर और नाखूनों को बुरी तरह से जख्मी कर दिया गया है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी के मुताबिक पीड़ित ने आरटीआई के जरिए पुलिस और अन्य अधिकारी को जानकारी दी, जिसकी वजह से इस तरह की बर्बरता की गई है। फिलहाल आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उनके खिलाफ जांच भी शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *