हिमाचल में बरसात के दिनों मे काफी हरियाली छाई रहती है. जिस कारण लोगों घरों के आसपास काफी घास व झाड़ियां उग जाती हैं. लेकिन इन झाड़ियों मे अक्सर काफी जहरीले सांप भी होते हैं जो कि अपने पशुओं के लिए घास काटने गए लोगों को काट लेते हैं. जिससे कभी कभार लोगों की मौत भी हो जाती है. यही सांप कभी कभार लोगों के घरों मे भी घुस जाते है जिससे घर का माहौल खौफजदा हो जाता है. लोग इस तरह के मामलों को लेकर काफी घबरा भा जाते हैं. लेकिन चम्बा शहर के चौगान मुहल्ले के सैम जोए नाम के युवक को इन जहरीले सांपों से जरा भी डर नहीं लगता.
सैम जोए ने बताते हैं कि आजकल बरसात के मौसम में लोगों के घरों में सांप घुस जाते हैं. वह पिछले करीब पांच सालों से उन सांपों को पकड़कर जंगल में छोड़ आते हैं. साथ ही वह ये भी बताते हैं की सांपों को पकड़ने के लिए वो सिर्फ टंग व हुक जैसे उपकरणों की सहायता लेता है. इतना ही नहीं वो लोगों से अपील भी करते हैं कि सांप अगर दिख जाये तो उससे अपने को सुरक्षित रखें उसे मारे नहीं.
