सियासत: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद से ही चाचा शिवपाल यादव और भतीजे अखिलेश यादव के बीच का तनाव कम नही हुआ है, चुनाव परिणाम आने के बाद से शिवपाल यादव और अखिलेश यादव के संबंधों में फिर से खटास की खबरें आने लगी हैं। इसी बीच सपा विधायक शिवपाल सिंह यादव शुक्रवार को जेल में बंद सपा नेता आजम खां से मिलने पहुंचे। यह मुलाकात करीब सवा घंटे तक चली। हालांकि, इस मुलाकात को लेकर सियासी गलियारों में कई तरह की चर्चाएं तेज हो गईं हैं।
हाल ही में आजम खां के समर्थकों द्वारा सपा से मुखर होने के बाद इस मुलाकात के पीछे भी कई मायने निकाले जा रहे हैं। करीब 2 साल से सपा नेता आजम खां सीतापुर जिला कारागार में बंद है। उनके साथ उनकी पत्नी तंजीम फातिमा और बेटा अब्दुल्लाह आजम भी बंद थे। दोनों लोग जमानत पर रिहा हो चुके हैं।
2 दिन पूर्व आजम खां के घर पर उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम से रालोद के जयंत चौधरी ने मुलाकात की थी। शुक्रवार को प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने जेल में आजम खांं से मुलाकात करने पहुंचे। अंदर जाते समय शिवपाल यादव ने कोई बातचीत नहीं की। उन्होंने कल कहा था कि वह किसी भी दिन आजम खां से मुलाकात कर सकते हैं और आज मिलने के लिए पहुंच गए।
आजम खां व शिवपाल यादव दोनों नेता सपा के कटे हुए नजर आ रहै हैं l वहीं पूर्व में आजम खान को असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM की तरफ से भी उनकी पार्टी में शामिल होने का ऑफर मिल चुका है lअब देखने ये होगा कि इस मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारों में क्या निकलकर आता है l
