Uttar Pradesh

यूपी: काशी विद्यापीठ में हंगामा और अराजकता फैलाने वाले 12 छात्रों को कारण बताओ नोटिस जारी, अब बच्चों की गलती पर जवाबदेह होंगे अभिभावक

वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में छात्रों की अराजकता को विश्वविद्यालय प्रशासन ने गंभीरता से लिया हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन धरना-प्रदर्शन के नाम पर अनुशासनहीनता करने वाले छात्रों को सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से चिह्नित कर रहा है। प्रथम चरण में विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से अराजकता फैलाने वाले 12 छात्रों को  पंजीकृत डाक से उनके स्थायी पते पर कारण बताओ नोटिस भेजा गया गया है।

छात्रों की अनुशासनहीनता के मामले में अब छात्रों के अभिभावक जवाबदेह होंगे। नोटिस मिलने के सप्ताह भर के अंदर जवाब नहीं देने पर छात्रों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। नोटिस में छात्रों के साथ अभिभावकों को भी अपना पक्ष रखने का सुझाव दिया गया है।

छात्रों ने धरना प्रदर्शन के दौरान कुलपति समेत सभी अधिकारी, विभागाध्यक्ष और संकायाध्यक्षों को बंधक बना लिया था। पंत प्रशासनिक भवन पर ताला जड़कर साढ़े पांच घंटे तक सभी को कार्यालय में ही बंद रखा था।

चीफ प्रॉक्टर प्रो. निरंजन सहाय ने बताया कि विश्वविद्यालय अधिनियम के अनुसार छात्रों पर कार्रवाई की जा रही है। विश्वविद्यालय परिसर में अनुशासनहीनता और अभद्रता करने वाले छात्रों को नोटिस जारी की गई है। छात्रों के साथ उनके अभिभावकों को भी उनका पक्ष रखने के लिए बुलाया गया है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top