जनपद महराजगंज, 02 अक्टूबर 2025।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर आज महराजगंज की पुलिस लाइन में विशेष समारोह आयोजित किया गया।
समारोह की शुरुआत पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेंद्र मीना ने दोनों महान विभूतियों के चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए की। इस दौरान उन्होंने उपस्थित पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को राष्ट्र की एकता एवं अखंडता की रक्षा का शपथ दिलाई।
एसपी ने कहा कि महात्मा गांधी के सत्य, अहिंसा और स्वच्छता के आदर्श तथा लाल बहादुर शास्त्री के निष्ठा, समर्पण और देशभक्ति के विचार आज भी प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने पुलिस बल से आह्वान किया कि सभी अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए समाज में शांति, एकता और सद्भाव का संदेश दें।
उन्होंने स्वच्छता अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाने और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने पर भी जोर दिया। इस अवसर पर पुलिस अधिकारी एवं पुलिस कर्मी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।




