महराजगंज: अयोध्या में होने वाले श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के भव्य ध्वजारोहण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री समेत कई वीआईपी की उपस्थिति को देखते हुए यूपी–नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत कर दी गई है। कार्यक्रम की राष्ट्रीय महत्वता और उच्चस्तरीय भागीदारी को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क मोड में है।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक महाराजगंज सोमेंद्र मीना ने 22 नवंबर 2025 को भारत–नेपाल सीमा के विभिन्न इलाकों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने ठूठीबारी थाना, इंडो–नेपाल बॉर्डर क्षेत्र, परसामलिक थाना क्षेत्र और बरगदवा थाना व बॉर्डर इलाकों में सुरक्षा तैयारियों की गहन समीक्षा की। इस दौरान एसपी मीना ने पुलिस बल और सीमा सुरक्षा दलों के साथ संयुक्त रूप से सीमा की संवेदनशीलता का मूल्यांकन किया।
एसपी ने अधिकारियों और जवानों को निर्देशित किया कि सीमा पर आने-जाने वाले हर व्यक्ति की सघन चेकिंग की जाए और किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो। उन्होंने कहा कि ध्वजारोहण कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा चक्र को और मजबूत किया जाए तथा संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों पर विशेष नज़र रखी जाए।
एसपी मीना के अनुसार यह कार्यक्रम देश की प्रतिष्ठा और धार्मिक आस्था से जुड़ा हुआ है, इसलिए पुलिस की जिम्मेदारी पहले से अधिक महत्वपूर्ण हो जाती है। उन्होंने गश्त बढ़ाने, सतर्कता बढ़ाने और बीट–डोमिनेशन को मजबूत करने के निर्देश भी दिए।
महराजगंज पुलिस प्रशासन ने कहा कि सीमा क्षेत्रों में 24×7 कड़ी निगरानी रखी जाएगी और सभी सुरक्षा एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय सुनिश्चित किया जाएगा, ताकि किसी भी आपराधिक या विघटनकारी गतिविधि को रोका जा सके।








