महराजगंज:सर्विलांस सेल महराजगंज ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए जिले में विभिन्न स्थानों से खोए हुए 151 मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी कुल अनुमानित कीमत ₹30,43,093 आँकी गई है। बरामद मोबाइल फोन उनके वास्तविक मालिकों को लौटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
यह कार्रवाई सर्विलांस सेल प्रभारी उप निरीक्षक अंकित सिंह के नेतृत्व में की गई। टीम में कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड बी शिवानन्द पासवान, हेड कांस्टेबल चंद्रशेखर यादव, हेड कांस्टेबल राजकुमार राजभर, कांस्टेबल सुधीर कुमार यादव और कांस्टेबल सूरज गुप्ता शामिल रहे। टीम ने तकनीकी विश्लेषण और सर्विलांस ट्रैकिंग की मदद से मोबाइल फोनों को विभिन्न स्थानों से बरामद किया।
मोबाइल वापस मिलने पर कई लोग भावुक हो उठे और महराजगंज पुलिस के प्रयासों के लिए आभार व्यक्त किया। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि महराजगंज पुलिस आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान और अपराध नियंत्रण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि किसी भी मोबाइल चोरी या गुम होने पर तुरंत सर्विलांस सेल या नजदीकी थाने में शिकायत दर्ज कराएं।






