India

शपथ ग्रहण समारोह: 25 जुलाई को नई राष्ट्रपति का संसद भवन के सेंट्रल हॉल में होगा शपथ ग्रहण समारोह, कुछ कार्यालय आंशिक रूप से रहेंगे बंद

शपथ ग्रहण समारोह: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई की मध्यरात्रि को खत्म हो रहा है। 25 जुलाई को नए राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण होगा। कार्मिक मंत्रालय ने शुक्रवार को नई निर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के 25 जुलाई को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह  के कारण कुछ सरकारी कार्यालयों को आंशिक रूप से बंद करने का निर्देश दिया गया है।

इसमें यह भी कहा गया है कि समारोह के समय नए संसद भवन के निर्णाण कार्य को भी रोके जाने की आवश्यकता है।BJD नेता सस्मित पात्रा ने बताया कि नव निर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का शपथ ग्रहण समारोह 25 जुलाई को संसद भवन के सेंट्रल हॉल में होगा। सदस्यों के समारोह में भाग लेने की सुविधा के लिए उस दिन (25 जुलाई) राज्य सभा की बैठक सुबह 11 बजे के बजाय दोपहर 2 बजे होगी।

केंद्र सरकार ने सभी विभागों/मंत्रालयों को जारी आदेश में कहा है कि भारत की निर्वाचित राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण समारोह 25 जुलाई को यहां संसद भवन के सेंट्रल हॉल में होगा। आदेश के मुताबिक 25 जुलाई को सुबह 6 बजे तक कुल 30 कार्यालयों को खाली करने की आवश्यकता है। यह अभ्यास, समारोह समाप्त होने तक जारी रहेगा।

आदेश में कहा गया है कि इसके अलावा नए संसद भवन के निर्माण कार्य को भी समारोह के समय रोक दिया जाना चाहिए। कार्मिक मंत्रालय के आदेश के मुताबिक जिन इमारतों को जल्दी खाली किया जाएगा उनमें साउथ ब्लॉक, नॉर्थ ब्लॉक, रेल भवन, कृषि भवन, शास्त्री भवन, संचार भवन, प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया बिल्डिंग, सेना भवन, वायु भवन, उद्योग भवन और निर्माण भवन शामिल हैं। ये इमारतें 25 जुलाई को सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेंगी।

Most Popular

To Top