महराजगंजः लोकसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को आखिरी दिन एक भी प्रत्याशी कलेक्टेट नहीं पहुंचा। किसी के नाम वापसी न लेने के कारण अब चुनाव मैदान में कुल आठ प्रत्याशी चुनावी रणक्षेत्र में कूदे हैं।
जानकारी के अनुसार बीजेपी, बसपा, इंडिया गठबंधन के अलावा पांच निर्दल प्रत्याशियों को चुनाव चिंह आवंटित किए गए हैं। निर्दल प्रत्याशी बृजेश को आटो रिक्शा, विनोद पटेल को कटहल, छेदी मजदूर को जूता, रामप्रीत को बांसुरी और सुनील को गुब्बारा चुनाव चिंह मिला है।
