तेलंगानाः रविवार को हैदराबाद के मुलुगु जिले के वेंकटपुरम गांव में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में बतौर एसआई काम कर रहे एक व्यक्ति पर उसके सहयोगी हेड कॉन्स्टेबल ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना यहां से करीब 285 किलोमीटर दूर मुलुगु जिले के वेंकटपुरम गांव में हुई।
मुलुगु के पुलिस अधीक्षक (एसपी) संग्राम सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “घटना सीआरपीएफ के शिविर में हुई जहां हेड कॉन्स्टेबल ने सीआरपीएफ के एसआई पर गोली चला दी। इसके बाद उसने खुद को भी गोली मार ली। गंभीर हालात में आरोपी हेड कांस्टेबल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसआई की मौके पर ही मौत हो गई जबकि खुद को गोली मारने की वजह से हेड कॉन्स्टेबल की हालत नाजुक बनी हुई हैं l
घटना यहां के सीआरपीएफ कैंप में घटी है। घटना के बाद कैंप में हड़कंप मच गया। जवानों ने इसकी जानकारी तत्काल अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी। हालांकि, अभी तक घटना की वजह का खुलासा नहीं किया गया है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है। साथ ही पुलिस यह भी पड़ताल कर रही है कि दोनों के बीच पहले से कोई विवाद तो नहीं चल रहा था।