वाराणसी: उत्तर प्रदेश के सरकार ने जिले के सभी कक्षा एक से आठ तक के विद्यालयों को अर्धवार्षिक परीक्षा नहीं लेने के निर्देश दिए हैं। वाराणसी में सरकार के आदेशों कों ताक पर रखकर एक निजी स्कूल की मनमानी सामने आई है। सोमवार को वाराणसी के मढौली स्थित सेंट जॉन्स स्कूल में परीक्षा हो रही थी। इसका खुलासा तब हुआ जब जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह निरीक्षण के लिए सेंट जॉन्स स्कूल पहुंचे।
सरकारी आदेश जारी होने के बाद स्कूल में परीक्षा संचालित करने को लेकर बीएसए ने स्कूल पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाने के साथ ही एफआईआर करने का आदेश दिया है। डीएलडब्लू स्थित सेंट जॉन्स स्कूल में भी मनमानी तरीके से परीक्षाएं हो रही थी।
बीएसए राकेश सिंह ने कहा कि जिले के सभी कक्षा एक से आठ तक के विद्यालयों को अर्धवार्षिक परीक्षा नहीं लेने के निर्देश दिए गए हैं। अगर विद्यालय परीक्षाएं कराते हैं कि उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएंगी। इसके साथ ही विद्यालय की मान्यता भी समाप्त की जा सकती है।
बीएसए ने परिषदीय विद्यालय के बच्चों को कक्षा शिक्षण में रोचक गतिविधियों के आधार पर ही उनका मूल्यांकन करने का निर्देश दिया है। इसमें कविताओं का पाठ, खेलों के जरिए रंगा व शब्दों, आकार, अक्षर को पहचाना जैसी अलग-अलग गतिविधियों के जरिए उनके भौतिक स्तर को जांचने की बात कही है।
