प्रयागराज : माघ मेले से पहले अब शहर की निगरानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से होगी। शहर के सुरक्षा तंत्र को पुख्ता करने के लिए की जा रही इस कवायद के तहत जल्द ही सिटी सर्विलांस सिस्टम में सिनोप्सिस सॉफ्टेवयर को जोड़ा जाएगा। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की टेक्निकल टीम की ओर से मंजूरी मिलने के बाद अब प्रस्ताव फाइनेंशियल कमेटी के पास भेज दिया गया है। टेक्निकल कमेटी की ओर से प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। उम्मीद है कि माघ मेले तक यह व्यवस्था लागू हो जाएगी।
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर में मौजूदा समय में 1100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। इन कैमरों में शहर की हर गतिविधियां कैद होती हैं और फिर लाइव फीड के जरिए इन्हें परेड मैदान स्थित इंटीग्रेटेड कमांड एंट कंट्रोल सेंटर(आईट्रिपलसी) तक पहुंचाया जाता है। इस तरह से पूरे शहर पर नजर रखी जाती है। आईट्र्रिपलसी में जरूरत पड़ने पर हर कैमरे की लाइव फीड देखी जाती है। इस तरह से शहर की सुरक्षा केलिए सर्विलांस सिस्टम बनाया गया है।
मौजूदा सिस्टम के तहत यह व्यवस्था है कि कोई भी वारदात होने पर अपराधियों पर नजर रखने के लिए कैमरों की फीड मैनुअल तरीके से देखनी पड़ती है। इसमें काफी समय तो लगता ही है, कई बार अपराधी को पकड़ने में भी मुश्किल होती है। इसी दिक्कत को दूर करने के लिए अब पुलिस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक का उपयोग करने जा रही है।
पुलिस अफसरों ने बताया कि शहर के सर्विलांस सिस्टम में अब सिनोप्सिस सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जाएगा। इसके जरिए यह सुविधा मिलेगी कि डाटा फीड होने के बाद आईट्र्रिपलसी में बैठे ऑपरेटर को एक-एक कैमरे की फीड मैनुअल तरीके से नहीं चेक करनी होगी। बल्कि अपराधी या उसका वाहन जिस भी स्थान से होकर गुजरेगा, वहां लगे कैमरे की लाइव फीड आईट्रिपलसी में स्वत: ही मास्टर स्क्रीन पर फ्लैश होने लगेगी।