महिला कल्याण विभाग द्वारा टूट रहे परिवार को जोड़ा गया! काउंसलिंग के जरिए बिखर रहे दंपति को पिरोया गया!
आज दिनांक 05/10/2021को घरेलू हिंसा के तहत महिला शक्ति केंद्र/वन स्टॉप सेंटर प्रोबेसन कार्यालय महराजगंज के द्वारा ठूठीबारी थाना अंतर्गत 7 साल से चल रहे पति पत्नी के पारिवारिक विवाद को संयुक्त एवं व्यक्तिगत कॉउंसलिंग किया गया तथा दोनों की सहमति से समझौता करवाया
गया जिसमें महिला कल्याण विभाग महराजगंज से बड़े बाबू सूर्यनारायण तिवारी,जिला समन्वयक संजा देवी व रत्ना तिवारी द्वारा पीड़िता की 24 दिन की दूसरी संतान को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना से लाभान्वित करवाने हेतु ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में पम्पलेट सहित जानकारी दी गयी तथा नवजात बच्ची को बेबकिट ,कम्बल,फीडिंग बोतल इत्यादि देकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का प्रचार प्रसार किया गया
साथ ही पीड़ित महिला को स्वयं सहायता समूह से जुड़ने,व श्रमकल्याण विभाग से पंजीकरण कराने हेतु सुझाव दिया गया
जिसमें वन स्टॉप सेंटर से परामर्शदाता
प्रियंका सिंह, स्टॉफनर्स शालिनी गुप्ता, नैना पटेल,महिला कांस्टेबल सत्या त्रिपाठी, व कीर्ति मिश्रा उपस्थित रहीं।

