ब्यूरो चीफ़ राज पाण्डेय की रिपोर्ट
महराजगंज: श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय महराजगंज डा0 कौस्तुभ के निर्देशन मे श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज श्री निवेश कटियार के मार्गदर्शन तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी फरेन्दा महोदय श्री कोमल प्रसाद मिश्रा के पर्यवेक्षण मे विवेचक प्र0नि0 पुरन्दरपुर मय एसओजी टीम प्रभारी श्री जयप्रकाश सिंह यादव मय टीम थाना पुरन्दरपुर से वाछिंत अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाने पर पंजीकृत मु0अ0स0 113/2022 धारा 302,201 भादवि से सम्बधित बाल अपचारी किशोऱ को समय 00.10 बजे कोल्हूई कस्बा लोटन तिराहा से दिनाकं 01.06.2022 को गिरफ्तारी कर घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना मे प्रयुक्त आला कत्ल बाका व घटना मे प्रयुक्त वाहन यू0पी055सी 2297 अल्टो कार की रक्त रंजीत सीट कबर जो अभिय़ुक्तगण द्वारा घटना के पश्चात रास्ते मे बृजमनगंज रोड पर फेका गया था बाल अपचारी किशोर की निशान देही पर बरामद किया गया । बाल अपचारी ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए घटना मे शामिल व सरिक होना बताया ।
*घटना के सम्बंध मे बाल अपचारी की स्वीकारोक्ति-* गिरफ्तार शुदा अपचारी किशोर .. पुछने पर बताया की वह मुख्य अभियुक्त राधेश्याम चौधरी पुत्र स्व0 चन्द्रभान चौधरी नि0 करजहिया पड़रहवा टोला बर्डपुर न0 6 थाना कपिलवस्तु जनपद सिद्धार्थनगर जो शादी विवाह में स्टेज सजाने का काम करते है, उनके स्टेज के ठेके में में मै मजदूरी करता था । राधेश्याम चौधरी का लड़का संतोष चौधरी मेरा मित्र भी था । दिनांक 27.05.2022 को संतोष चौधरी मुझे लोटन बाजार में अपने अल्टो कार नं यू0पी055सी 2297 से करीब 9 बजे दिन में मिलें तथा कार से नौगढ़ आये वहां कलेक्ट्रेट के सामने करीब 12 बजे राधेश्याम मिलें उसके बाद राधेश्याम व संतोष नौगढ़ कचहरी मे चले गये जहां पहले से ही राधेश्याम के पिता अपने छोटे लड़के के साथ एक मुकदमें की पैरवी में आए थे । करीब 2.00 बजे दिन में राधेश्याम अपने पिता चन्द्रभान चौधरी जो करीब 70 वर्ष के थे को लेकर आए साथ मे संतोष भी था । इसके बाद अल्टो कार में बैठाकर हम तीनो लोग उसका बाजार (सिद्धार्थनगर) होते हुए बृजमनगंज आए बृजमनगंज में एक दूकान पर चाय पानी पिये इसके बाद बृजमनगजं से फरेन्दा होते हुए कैम्पियरगंज तक आए ।कैम्पियरगंज से पूनः वापस फरेन्दा आए फरेन्दा में एक जगह कार को बनवाए शाम होने का इन्तजार करने लगे जब अन्धेरा हो गया तो बृजमनगंज के जंगल में गाड़ी मे ही राधेश्याम अपने लड़के संतोष के साथ मिलकर पीछे वाली सीट पर अपने पिता चन्द्रभान का गर्दन मुह में कपड़ा डालकर बांके से काट दिये । उस समय मै गाड़ी चला रहा था । इसके बाद लाश को जंगल में फेंककर वापस बृजमनगंज के रास्ते नौगढ़ चले आए रास्ते में बृजमनगंज बाजार में दो टी शर्ट व एक शर्ट एक कपड़े की दूकान से खरीदकर पहन लिए तथा हत्या में प्रयुक्त पहने कपड़ो को रास्ते में निकालकर फेंक दिया तथा कार की सीट कवर जिसमें खून लग गया था उसको फाड़कर रास्ते में फेंक दिये । हम सभी लोग जब नौगढ़ कचहरी से दो बजे के बाद चले तो अपना अपना मोबाईल फोन स्वीच आफ कर दिया तथा राधेश्याम के पिता का मोबाईल फोन लेकर संतोष ने फ्लाईट मोड में कर दिया था जिससे की लोकेशन आउट न होने पाये । रात 9 बजे के बाद नौगढ़ पहुंचकर राधेश्याम ने मुझे 500/- रु0 में रिजर्व टेम्पो करके दिया जिससे मैं घर चला गया तथा घर से नेपाल भागने की फिराक मे था कि मुझे पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया । राधेश्याम चौधरी अपने पिता चन्द्रभान (मृतक) से अपने हिस्से की जमीन अपने नाम लिखने के लिए कहता था क्योकि राधेश्याम अपने जमीन में टावर लगवाना चाहता था जमीन को राधेश्याम के नाम लिखने के लिए राधेश्याम के पिता चन्द्रभान (मृतक) तैयार नही थे इसीलिए घटना कारित किया गया । घटना के दिन टावर वाले से मिलवाने का बहाना बनाकर कचहरी नौगढ़ से चन्द्रभान(मृतक) को लाकर गाड़ी मे बैठाकर हम लोगो के द्वारा फरेन्दा बृजमनगंज के बीच पड़ने वाले जंगल में घटना को अंजाम दिया गया ।
*घटना में वांछित अभियुक्त-*
1. राधेश्याम चौधरी पुत्र स्व0 चन्द्रभान चौधरी नि0 बर्डपुर वार्ड नं0 6 टोला पड़रहवां उर्फ करजहिया थाना कपिलवस्तु जनपद सिद्धार्थनगर (25000/- रु0 का ईनाम घोषित )
2. संतोष चौधरी पुत्र राधेश्याम नि0 बर्डपुर वार्ड नं0 6 टोला पड़रहवां उर्फ करजहिया थाना कपिलवस्तु जनपद सिद्धार्थनगर (10,000/- रु0 का ईनाम घोषित)
*बरामदगी-*
1.बरामद आला कत्ल – एक अदद बाका, रक्त रंजित घटना स्थल के समीप
2.बरामद घटना मे प्रयुक्त वाहन अल्टोकार यू0पी0 55 सी 2297 वाहन स्वामी अभियुक्त राधेश्याम चौधऱी के रक्त रंजित सीट कबर चार टुकड़ो मे ग्राम महादेवा से 6 किमी माइल स्टोन के मध्य कुल चार टुकड़ो मे
3.बरामद गमछा रक्त रंजित जिसको अभियुक्त राधेश्याम चौधरी ने घटना के समय अपने गले मे धारण किया था
*पुलिस अभिरक्षा मे अपचारी किशोर का नाम व पता –*
1 बाल अपचारी……
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1.प्र0नि0 सत्येन्द्र कुमार राय थाना पुरन्दरपुर महराजगंज
2. प्र0नि0 श्री जयप्रकाश सिंह यादव स्वाट टीम महराजगंज
3.उ0नि0 मनोज सिंह यादव – स्वाट टीम महराजगंज
4.हे0का0 सचिदानन्द दुबे – स्वाट टीम महराजगंज
5.हे0का0 विद्याप्रसाद- स्वाट टीम महराजगंज
6.का0 अजय यादव- स्वाट टीम महराजगंज
7.का0 शैलेन्द्र त्रिपाठी स्वाट टीम महराजगंज
8.का0 हरिप्रताप यादव-थाना पुरन्दरपुर
9.का0 शैलेश सरोज-थाना पुरन्दरपुर
10.का0 प्रदीप यादव-थाना पुरन्दरपुर