Uttar Pradesh

महिला थाना प्रभारी रंजना ओझा और परिवार परामर्श केंद्र के सदस्यों द्वारा आपसी मतभेद व कलह से दूर हुए दम्पत्ति को पुनः मिलाया गया।

*महिला थाना प्रभारी रंजना ओझा और परिवार परामर्श केंद्र के सदस्यों द्वारा आपसी मतभेद व कलह से दूर हुए दम्पत्ति को पुनः मिलाया गया*।💐💐

महिला थाना जनपद महराजगंज की पर संचालित /आयोजित परिवार परामर्श केन्द्र पर एक बिछड़े परिवार को पुनः मिलाया गया । आपसी मतभेद व मनमुटाव की वजह से आवेदिका-
*नैना साहनी पत्नी धर्मवीर साहनी निवासी करैलिया लक्ष्मीपुर, थाना नौतनवा, जनपद महराजगंज* को संवाद परामर्श के द्वारा आपसी मनमुटाव व कलह को दूर कर पुनः एक साथ रहने को राजी कराया गया। उक्त जोड़े ने फिर से एक साथ जीवन व्यतीत करने हेतु अपनी सहमति जताई। परिवार परामर्श के सदस्यों द्वारा दम्पत्ति जोड़े को हंसी खुशी एक साथ विदा किया गया।
*परिवार परामर्श केन्द्र मे उ0नि0 रंजना ओझा प्रभारी महिला थाना, हे0का उमा देवी, आदि मौजूद रहे।*

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top