सिंदुरिया
गोरक्षपीठाधीश्वर महन्त अवेद्यनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय चौक में महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद, गोरखपुर के 92 संस्थापक सप्ताह समारोह के मुख्य समारोह एवं पुरस्कार वितरण के अंतर्गत महाविद्यालय के दो दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओं को योग्यता छात्रवृत्ति का वितरण महाविद्यालय के सभागार में किया गया। इस योग्यता छात्रवृत्ति में चयनित छात्र पिछले वर्ष के सर्वोत्तम अंक के आधार पर चयनित किया गया हैं। प्रत्येक कक्षा में सर्वोत्तम अंक पाने वाले दो छात्र-छात्राओं का चयन इस प्रतियोगिता में किया गया है। महाविद्यालय में संचालित बी.ए./बी.कॉम./ बी.एस-सी. एवं एम.ए. राजनीति शास्त्र तथा समाजशास्त्र में प्रत्येक कक्षा से दो विद्यार्थियों का चयन उनके सर्वोत्तम अंक के आधार पर किया जाता है।  मुख्य अतिथि दिग्विजयनाथ इंटरमीडिएट कॉलेज, चौक  के प्रधानाचार्य डॉ हरिन्द्र यादव ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह योग्यता छात्रवृत्ति विद्यार्थियों के कठिन परिश्रम का प्रतिफल है।  विद्यार्थी पूरे वर्ष भर परिश्रम के साथ पढ़ाई करते हैं और सर्वोच्च अंक हासिल करते हैं।  विशिष्ट अतिथि दिग्विजयनाथ बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज की प्रधानाचार्या श्रीमती सपना सिंह ने कहा कि सफलता एक दिन की नहीं होती है बल्कि उसके पीछे संघर्षों की कहानी होती है।  महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रामपाल यादव जी ने मुख्य अतिथियों का आभार ज्ञापन किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षकगण, कर्मचारीगण एवं छात्र छात्रायें उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *