

महराजगंज। थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए एक मंदबुद्धि युवक को सुरक्षित उसके परिजनों से मिलाया।
जानकारी के अनुसार, 01 अक्टूबर की सुबह करीब 7 बजे ग्राम सिंहुली परसा में ग्रामीणों ने एक 18-20 वर्षीय मंदबुद्धि युवक को चोर समझकर पकड़ लिया था और उसकी पिटाई करने वाले थे। सूचना मिलते ही हेड कांस्टेबल वीरेंद्र यादव मौके पर पहुंचे और युवक को भीड़ से बचाकर सुरक्षित टिकर पिकेट लेकर आए।
थाना प्रभारी द्वारा पूछताछ में युवक ने अपना नाम गौरी, पिता का नाम राजाराम और गांव त्रिमुहानी बताया। इस पर पुलिस ने चौकी प्रभारी ITM से संपर्क कर ग्राम प्रधान त्रिमुहानी से जानकारी ली। ग्राम प्रधान ने पुष्टि की कि युवक राजाराम साहनी का पुत्र है, जो कई दिनों से लापता था।
पुलिस ने राजाराम साहनी को बुलाकर उनके पुत्र गौरी को सकुशल उनके सुपुर्द कर दिया। बेटे से मिलकर परिजन भावुक हो उठे और उत्तर प्रदेश पुलिस की संवेदनशीलता की सराहना की।
