मेयर से टूटा एथलीट का मेडल, मांगी माफी, जानें क्या हुआ

टोक्यो ओलंपिक में मेडल जीतने का सपना किसका नहीं होता और जब बात गोल्ड मेडल की हो तो क्या ही कहने। इसके एहसास मात्र से मन में खुशी की लहर दौड़ जाती है। लेकिन अगर कभी ऐसा हो की आप की मेहनत का फल यानी मेडल आपको मिलने के बाद उस मेडल के साथ कोई घटनहो जाए तो?

सोचकर ही जान निकल जाती है, पर ऐसा ही एक वाक्या जापान की महिला सॉफ्टबॉल एथलीट मियो गोटो ने स्वर्ण पदक के साथ हुआ है। उन्होंने ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था वह इस मेडल से इतनी खुश थीं कि अब तक इसे सेलिब्रेट कर रही थीं। इसी दौरान जब जापान के नागोया शहर के मेयर ताकाशी कवामुरा ने उत्साहित होकर अपने दांतों से स्वर्ण पदक दबाया, तो वह टूट गया और मिउ गोटो की सारी खुशियाँ एक झटके में गम में बदल गईं।

हालांकि इस घटना के बाद मेयर ने अपनी इस हरकत के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगी। पर इससे मेडल वापिस नहीं आने वाला था, लेकिन इस बीच अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने भी स्वर्ण पदक के प्रतिस्थापन को मंजूरी दे दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *