महाराजगंज: पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शत प्रतिशत नामांकन हेतु जागरूकता के लिए विकास क्षेत्र सदर के बच्चे जिसमे पूर्व माध्यमिक विद्यालय महाराजगंज प्रथम,पूर्व माध्यमिक विद्यालय महाराजगंज द्वितीय,प्राथमिक विद्यालय महाराजगंज प्रथम,प्राथमिक विद्यालय महाराजगंज द्वितीय,प्राथमिक विद्यालय चिऊरहा,पूर्व माध्यमिक विद्यालय चिऊरहा ,प्राथमिक एवम पूर्व माध्यमिक विद्यालय पिपरदेउरा,कंपोजिट विद्यालय धनेवा धनेई के बच्चों सहित सदर ब्लॉक के समस्त प्रधानाध्यापक एवम प्रभारी प्रधानाध्यापक सम्मिलित हुए।

स्कूल चलो अभियान की रैली का शुभारंभ करते हुए नगरपालिका अध्यक्ष महाराजगंज श्री कृष्ण गोपाल जयसवाल ने कहा की शिक्षा हमारे समाज के विकास के लिए सबसे जरूरी है इस लिए सभी लोग मिल कर शत प्रतिशत नामांकन कराने में अपना योगदान करें ।खंड शिक्षा अधिकारी सदर श्री सी बी पांडेय ने कहा की सभी अध्यापकगण अपने विद्यालय के ग्राम पंचायत में एक एक बच्चे का नामांकन का लक्ष्य बना कर कार्य करें जिससे कोई बच्चा विद्यालय से दूर न रहे ।
स्कूल चलो अभियान रैली में विभिन्न विद्यालयों के बच्चे हाथ में तख्तियां लेकर स्कूल चलो अभियान से संबंधित स्लोगन एवम नारे बोल रहे थे ,जिसमे शिक्षा है अनमोल रतन पढ़ने का करो जतन,पढ़ी लिखी लड़की रोशनी है घर की, शिक्षा हमारा अधिकार है ,स्कूल चलो,पढ़ना लिखना है जरूरी कोई नही है मजबूरी ।

इस अवसर पर संजय कुमार मिश्र,बैजनाथ सिंह, डा त्रिभुवन नारायण गोपाल,अखिलेश पाठक,अमरनाथ तिवारी,राकेश सिंह,रियाज अहमद खां,बलराम निगम, रामसमुझ जयसवाल,अमरेंद्र सिंह,अखिलेश मिश्र,वृंदावन चौहान,जयशंकर प्रसाद,संजय वर्मा,बृजेंद्र कुमार मिश्र,गोपाल पटेल ,सुरेंद्र उपाध्याय,जयप्रकाश गौतम,दिवाकर ध्वज सिंह,राजेश धारिया,मुकेश कुमार ,अशोक गुप्ता ,राजेश पटेल,कैलाश ,कृष्णदेव, देवीशरण त्रिपाठी ,देवेंद्र यादव,बृजेश पांडेय ,विपिन बिहारी मिश्र,सुनील गौतम ,मौसम ,अनिता पांडेय,कैरोलिन, ज्ञान्ति,पूनम रानी शुक्ला,निमिषा सिंह, सिंधु दिवेदी,प्रियंका वर्मा,मिलु मिश्रा,प्रियंका आर्य,वंदना त्रिपाठी,सरस्वती मणि,शशिबाला,साधना डा राकेश वर्मा सुरेंद्र उपाध्याय ,सुनील कुमार ,धीरज सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।