महराजगंज। थाना फरेंदा क्षेत्र में तैनात पुलिस रिस्पांस व्हीकल (पीआरवी) के आरक्षी आलोक सिंह की त्वरित कार्रवाई और मानवीय संवेदनशीलता से एक महिला की जान बच गई।
जानकारी के अनुसार, 26 अक्टूबर 2025 को पीआरवी को सूचना मिली कि कटलहवा, मथुरानगर की एक महिला अपने पति से विवाद के बाद मानसिक तनाव में थी और धानी ढाला के पास रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या करने के इरादे से पहुंच गई है।
सूचना मिलते ही आरक्षी आलोक सिंह तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और अत्यंत धैर्यपूर्वक महिला को समझाया। उन्होंने महिला को आत्मघाती कदम उठाने से रोकते हुए सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।
इसके बाद महिला को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। आरक्षी आलोक सिंह की इस सराहनीय कार्रवाई ने न केवल एक अनमोल जीवन को बचाया, बल्कि पुलिस सेवा में मानवीयता और समर्पण की भावना का उदाहरण भी प्रस्तुत किया।
महराजगंज पुलिस की यह पहल समाज में सुरक्षा और विश्वास को मजबूत करने का प्रेरणादायी उदाहरण बन गई है।

