यूपी: लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी गठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर अभी तक फैसला नहीं हो पाया है। 28 दलों वाले इंडिया गठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर पार्टियों के बीच बातचीत का दौर जारी है। इसी क्रम में 12 जनवरी को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरग़े और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश के बीच में इंडिया गठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर बात होगी।
इस बातचीत में बसपा और मायावती का गठबंधन में आना महत्वपूर्ण हिस्सा रह सकता है। बसपा के मौजूदा सांसद ने भी सूचना दी है कि बसपा, कांग्रेस, सपा और रालोद 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए से 20-20 का मैच खेल सकते हैं। समाजवादी पार्टी के विधायक ने भी बताया कि उनके अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बाकायदा इसका संकेत दे दिया है।
अखिलेश यादव ने विधायकों की एक बैठक में कहा है कि इंडिया गठबंधन में बसपा सुप्रीमो मायावती को शामिल करने के लिए कांग्रेस बातचीत कर रही है। अखिलेश ने अपने विधायकों से कहा कि मायावती बड़ी नेता हैं। उम्र में बड़ी हैं। उनका सम्मान करना चाहिए।
कांग्रेस पार्टी के रणनीतिकार और उत्तर प्रदेश में सक्रिय नेता का कहना है कि हमारी कोशिश सभी विपक्षी दलों को साथ लाकर और एकजुटता के साथ चुनाव लड़ऩा है। सब पूरी ताकत से मिलकर लड़ेंगे, तो भाजपा और एनडीए को कड़ी चुनौती दी जा सकती है। कांग्रेस के ही कानपुर क्षेत्र के एक नेता ने कहा कि रालोद के मुखिया जयंत चौधरी समाजवादी पार्टी के साथ मजबूती से खड़े हैं, लेकिन जयंत भी चाहते हैं कि विपक्षी गठबंधन में बसपा शामिल हो।
फिलहाल लोकसभा चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे की बात अभी तय नहीं हो पाई है। सबसे ज्यादा लड़ाई, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और बिहार में हो रही है। कोई भी दल कम सीटों पर चुनाव लड़ने को राजी नहीं हो रहा है। हालांकि लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के साथ ही विपक्षी दल इंडिया गठबंधन ने भी अपनी तैयारी जोरों शोरों से शुरू कर दी है।