इजराइल के विदेश मंत्री यायर लैपिड ने NSO ग्रुप से सरकार को अलग करते हुए उसका बचाव किया है. इस सप्ताह अमेरिका ने अपने फोन हैकिंग स्पाइवेयर के कथित दुरुपयोग को लेकर कंपनी को ब्लैकलिस्ट कर दिया था. जुलाई में प्रकाशित 17 मीडिया संगठनों की एक जांच में कहा गया है कि NSO के पेगासस सॉफ्टवेयर ने कई देशों में पत्रकारों, सोशल एक्टिविस्ट और सरकारी अधिकारियों के स्मार्टफोन को निशाना बनाया.
कंपनी अपने प्रोडक्ट्स को इज़राइल की डिफेंस मिनिस्ट्री से लाइसेंस के जरिए विदेशों में भेजती है. जिसने कथित सॉफ़्टवेयर दुरुपयोग के सामने आने के बाद कंपनी ने खुद जांच शुरू की है. हालांकि इसका कोई रिजल्ट अभी घोषित नहीं किया गया है. इजरायल ने अब तक इस बात का कोई संकेत नहीं दिया है कि वह एनएसओ के एक्सपोर्ट के दायरे को सीमित करने पर विचार कर रहा है.