करवा चौथ व्रत का हिन्दू धर्म में विशेष महत्व होता है. कल करवा चौथ मनाया जाएगा. इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और सुखी जीवन के लिए व्रत रखती हैं. यह व्रत सुहागिन महिलाओं के लिए सबसे अहम व्रत माना जाता है. करवा चौथ के दिन महिलाएं बड़े ही श्रद्धा भाव से भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करती हैं. इस दिन व्रत में शिव, पार्वती, कार्तिकेय, गणेश के साथ चंद्रमा की भी पूजा की जाती है. करवा चौथ का त्योहार पति-पत्नी के मजबूत रिश्ते, प्यार और विश्वास का प्रतीक है.
यही नहीं कुंवारी लड़कियां भी मनवांछित वर के लिए इस दिन व्रत रखती हैं. करवा चौथ का पावन व्रत हर साल कार्तिक मास में कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन रखा जाता है. व्रत का शुभ मुहूर्त 24 अक्टूबर की शाम 6.55 मिनट से रात 8 बजकर 51 मिनट के बीच बन रहा है. इसके अलावा करवा चौथ पर चंद्रोदय का समय रात के 8 बजकर 12 मिनट पर रहेगा. हालांकि अलग-अलग जगहों पर चांद के निकलने का समय थोड़ा आगे पीछे रहेगा. आइए जानते हैं भारत के प्रमुख शहरों में किस समय दिखाई देगा चांद.
दिल्ली- 08 बजकर 07 मिनट पर
नोएडा- 08 बजकर 06 मिनट पर
लखनऊ- 07 बजकर 56 मिनट पर
कानपुर- 08 बजकर 00 मिनट पर
प्रयागराज- 07 बजकर 56 मिनट पर
मुंबई- 08 बजकर 45 मिनट पर
