महराजगंज:नगर के अग्रवाल अतिथि भवन में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी का नगर के व्यापारियों ने भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नेतृत्व में जीएसटी को अधिक सरल, पारदर्शी और व्यापारियों के अनुकूल बनाने के लिए निरंतर सुधार किए जा रहे हैं।









मंत्री ने कहा कि जीएसटी ने “वन नेशन, वन टैक्स” की अवधारणा को साकार किया है, जिससे कारोबारियों को सुविधा मिली है और राज्यों की आय में वृद्धि हुई है। उन्होंने बताया कि छोटे और मध्यम वर्ग के व्यापारियों को विशेष राहत दी गई है तथा कर रिटर्न भरने की प्रक्रिया पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गई है। मंत्री चौधरी ने भरोसा दिलाया कि भविष्य में भी व्यापारियों की समस्याओं के समाधान और व्यवस्था को सरल बनाने के प्रयास जारी रहेंगे।
कार्यक्रम में उपस्थित व्यापारियों ने भी अपने विचार रखे और सुधारों का स्वागत किया। प्रदेश उपाध्यक्ष कन्हैया लाल अग्रवाल ने कहा कि अब कर प्रणाली सहज हुई है और छोटे कारोबारियों को राहत मिली है। जिलाध्यक्ष उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल फूल चंद्र अग्रवाल ने कहा कि जीएसटी से राज्यों में व्यापार करना सुविधाजनक हुआ है। वहीं, फर्नीचर व्यापारी मोहम्मद सलीम ने तकनीकी सहायता उपलब्ध कराने की आवश्यकता पर बल दिया। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि सरकार ने व्यापारियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और समाधान भी निकाला है।
व्यापारियों ने विश्वास जताया कि मंत्री पंकज चौधरी के प्रयासों से जीएसटी सुधार और मजबूत होंगे तथा देश की अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडेय, सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया, पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह, कृष्ण गोपाल जायसवाल, रामप्रीत गुप्ता, अजय राज कसौधन, जिला उपाध्यक्ष संतोष सिंह, आकाश गुप्ता, अनूप टिबडेवाल, मणिकांत द्विवेदी, मानवेंद्र सिंह, गिरिजेश जायसवाल, रामहरख गुप्ता, सूरज सिंह, अशोक टिबडेवाल, ओमप्रकाश गुप्ता, पवन सिंघानिया और गुड्डु तिवारी समेत बड़ी संख्या में व्यापारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
