



महराजगंज पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेन्द्र मीना के निर्देशन में शनिवार को यातायात पुलिस ने जनपद में यातायात जागरूकता अभियान चलाया। अभियान के दौरान लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया और सड़क सुरक्षा के महत्व पर विशेष जोर दिया गया।
इसी क्रम में प्रभारी यातायात टीम ने ARM रोडवेज की उपस्थिति में “ऑपरेशन कार-ओ-बार” के तहत बस स्टैंड पर रोडवेज चालकों की ब्रेथ एनालाइजर से शराब की जांच की। जांच में दो वाहन चालक नशे की हालत में पाए गए। दोनों चालकों का चालान कर ₹20,000 का जुर्माना लगाया गया और उन्हें ARM रोडवेज को सुपुर्द किया गया।
यातायात पुलिस ने निर्देश दिए कि कोई भी चालक शराब या अन्य नशीले पदार्थों का सेवन कर वाहन न चलाएं तथा हमेशा यातायात नियमों का पालन करें ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।
