तुलसीदास जयंती 2022: महाकवि तुलसीदास जयंती हर साल सावन शुक्लपक्ष की सप्तमी तिथि को मनाई जाती है, इस बार तुलसीदास जयंती 04 अगस्त को यानी आज मनाई जा रही है l तुलसीदास का श्रावण शुक्ल सप्तमी पर 512 वां जन्मदिवस है। गोस्वामी तुलसीदास 16वीं सदी के महान संत और कवियों में एक माने जाते हैं l
इनका जन्म उत्तर प्रदेश के राजापुर नामक गांव में हुआ था l पंडित आत्माराम की पत्नी माता हुलसी ने तुलसीदास को सन् 1554 में जन्म दिया। मान्यताओं के अनुसार, तुलसीदास जी का विवाह रत्नावली के साथ हुआ था, वे अपनी पत्नी रत्नावली से अत्यधिक प्रेम करते थे l कहा जाता है कि एक बार उनकी पत्नी मायके गई हुई थीं, तो वे अपनी पत्नी से मिलने हेतु रात के मूसलाधार बारिश में मिलने उनके मायके पहुंच गए l कहते हैं कि तुलसीदास जी की पत्नी विदुषी महिला थीं l
वह अपने पति की इस कृत्य पर बहुत लज्जित हुईं और उनको ताना देते हुए कहा- “हाड़ मांस को देह मम, तापर जितनी प्रीति, तिसु आधो जो राम प्रति, अवसि मिटिहि भवभीति” l यानी तुम्हें जितना प्रेम मेरे हाड़-मांस के इस शरीर से है अगर उसका आधा प्रेम भी श्रीराम से किया होता तो भवसागर से पार हो गए होते l पत्नी की इसी बात से तुलसीदास के जीवन की दशा बदल गई, परिणामस्वरूप वे प्रभु श्रीराम की भक्ति में लीन हो गयेl संत तुलसीदास ने रामचरितमानस की रचना की जो कि अमर काव्यों में से एक है, इसके अलावा उन्होनें गीतावली, कवितावली, विनयपत्रिका, जानकी मंगल और बरवै रामायण सहित 12 ग्रंथों की रचना की है l
