वाराणसी: वाराणसी के महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर केंद्र एवं होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सेवापुरी समेत तीन ब्लॉकों में दो लाख महिलाओं की कैंसर की जांच की जाएगी। ग्राम पंचायत स्तर पर कैंप लगाकर महिलाओं की जांच की जाएगी और उनका समुचित इलाज कराया जाएगा।
कमिश्नर दीपक अग्रवाल की मौजूदगी में सेवापुरी में आयोजित एक कार्यक्रम में इसका शुभारंभ हुआ। इस दौरान 19 महिलाओं की स्क्रीनिंग की गई। अभियान के तहत सेवापुरी, काशी विद्यापीठ और आराजीलाइन ब्लॉक में कैंसर की जांच कर जरूरी सलाह दी जाएगी।
बतौर मुख्य अतिथि मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने कहा कि इस ब्लॉक को आदर्श ब्लॉक के रूप में विकसित किया जा रहा है। नाली-खड़ंजा के साथ स्वास्थ एवं शिक्षित समाज से ही संपूर्ण विकास होगा। होमी भाभा कैंसर अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. सत्यजीत प्रधान ने कहा कि 35 से लेकर 65 वर्ष तक की महिलाओं में मुख कैंसर, स्तन कैंसर की संभावनाएं ज्यादा रहती हैं।
ग्राम पंचायत स्तर पर कैंप लगाकर महिलाओं की जांच की जाएगी और उनका समुचित इलाज कराया जाएगा। सीएमओ डॉ. वीबी सिंह ने कहा कि कैंप में जनप्रतिनिधियों से मदद की अपील की। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल, खंड विकास अधिकारी दिवाकर सिंह, पीएचसी प्रभारी डॉ. यतीश भुवन पाठक, डॉ. रुचि पाठक मौजूद रहीं।
