Maharajganj

महराजगंज: चोरी करते हुए दो लोग पकड़े गए

मिठौरा प्रभारी मणिकांत द्विवेदी की रिपोर्ट

सिन्दुरिया

महराजगंज: सिन्दुरिया थाना क्षेत्र के महराजगंज रोड़ पर पेट्रोल पंप के बगल में शिवाजी टेंडर्स नाम जितई पुत्र राजमन छड सीमेंट और हार्डवेयर की दुकान चलाते हैं । कुछ सामान रोज चोरी हो जाता था । आज आठ रात में दुकान बंद कर घर चले गए। आधे घंटे बाद पुनः कुछ सामान लेने दुकान पर आये तों देखे की गिरजेश पुत्र रुदल और बादल पुत्र सुरेश छत के रास्ते दुकान में चोरी कर रहे थे। जिसकी सूचना थाने पर दी गई पुलिस दोनों को थाने ले गई। इस संदर्भ में एस आई अवधेश यादव ने बताया कि तहरीर मिली है ।

Most Popular

To Top