मध्यप्रदेश में एक बार फिर शराबबंदी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने मुहिम छेड़ दी है। उमा भारती ने मध्यप्रदेश में शराबबंदी की मांग करते हुए एलान किया कि वह 15 जनवरी के बाद शराबबंदी को लेकर अभियान छेड़ेगी। गौरतलब है कि उमा भारती पहले भी प्रदेश में शराबबंदी की मांग कर चुकी है।
उमा भारती ने कहा कि शराबबंदी के अभियान से पहले वह गंगाजी को गंगासागर छोड़कर आएंगी और उसके बाद शराबबंदी की मुहिम में जुट जाएगी। उमा भारती ने दावा किया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और वीडी शर्मा के नेतृत्व में शराबबंदी होगी।