गोरखपुर : बेलीपार थाना क्षेत्र के ऊंचगांव गांव में आधाराम निषाद मिट्टी की दीवारों पर तिरपाल डालकर बनाए गए कमरे में अपने पांच बेटों, एक बेटी और भाई मिश्रीलाल के साथ रहते थे। तेज आंधी और बारिश के चलते गुरुवार को घर की मिट्टी की दीवार टूट कर गिर गई।इसके मलबे में दबकर आधाराम के पुत्र पिंटू (25) की मौके पर ही मौत हो गई। आधाराम के भाई मिश्रीलाल भी मलबे में दब गए। शोर सुनकर पड़ोसी आए और मलबा हटाया और घायल को परिजन सेंवई बाजार स्थित एक निजी अस्पताल ले गए।
पिंटू का अंतिम संस्कार कलानी स्थित राप्ती तट करने गए घर वाले अभी नदी पर ही थे तभी मिश्रीलाल के मौत की सूचना भी आ गई। गांव में दोहरी मौत से मातम छा गया है। एक ही परिवार में दो मौतों से गांव में मातम है। परिवार के लोगों ने देर शाम मृतकों का राप्ती तट पर अंतिम संस्कार कर दिया।
प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दी जाएगी।