बिहार में पुराने एयरपोर्ट का विस्तारीकरण होना है लेकिन इस बीच एयरपोर्ट खोले जाने को लेकर कवायद तेज हो गई है। बता दें कि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सीएम नीतीश कुमार से पत्र लिखकर जमीन उपलब्ध कराने की मांग की है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बिहार के सीएम को पत्र लिख उनसे हवाई अड्डों के लिए भूमि आवंटन जैसे मामलों में निजी हस्तक्षेप का अनुरोध किया है, ताकि उनके विकास के कार्य में तेजी लाई जा सके।
गौरतलब है कि पटना व दरभंगा एयरपोर्ट का विस्तार किया जाना है, जबकि बाकी जगहों पर नई सेवाएं शुरू की जानी हैं। केंद्रीय मंत्री ने पटना व गया से शुरू होने वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को व्यावहारिक बनाने में आने वाले गैप के लिए 100 प्रतिशत सपोर्ट पर भी विचार करने को कहा है। बता दें कि पटना से काठमांडू व दुबई की उड़ान व गया से बैंकॉक, काठमांडू व यंगून के लिए उड़ान की शुरू की जानी है। राज्य सरकार की सहमति मिलते ही केंद्र इन अंतरराष्ट्रीय रूटों को उड़ान योजना के तहत नीलामी की प्रक्रिया प्रारंभ करेगा।