यूपी विधानसभा चुनाव : विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण की 55 सीटों पर अधिसूचना शुक्रवार को जारी हो गया। इसके साथ ही नौ जिलों की इन सीटों पर नामांकन दाखिल करने का सिलसिला भी शुरू हो गया। पहले दिन कुल दस उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया। प्रत्याशी सुविधा एप के जरिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते है।
विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 58 सीटों पर नामांकन के अंतिम दिन शुक्रवार तक 815 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। शुक्रवार को 426 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है। नामांकन पत्रों की जांच 24 जनवरी को होगी। उम्मीदवार 27 जनवरी तक नामांकन वापस ले सकेंगे। पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा। आगरा कैंट से 16, आगरा की फतेहाबाद से 18, गौतमबुद्ध नगर की नोएडा से 23, बाह से 20, बुलंदशहर की डिबाई से 16, दादरी से 16, साहिबाबाद से 18, गाजियबाद से 18, हापुड़ से 17, मथुरा से 27, मेरठ कैंट से 18, मुजफ्फरनगर से 20 और कैराना से 17 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय शुक्ला ने बताया कि दूसरे चरण में सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली और शाहजहांपुर की 55 सीटों पर 22 से 28 जनवरी तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे। नामांकन पत्रों की जांच 29 जनवरी को होगी। उम्मीदवार 31 जनवरी तक नाम वापस ले सकेंगे। मतदान 14 फरवरी को होगा। दूसरे चरण में कुल 2,01,42,441 मतदाता हैं। इनमें से 1,07,61,476 पुरुष, 93,79,704 महिला और 1,261 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं। शुक्ला ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते नामांकन के समय किसी भी प्रत्याशी को जुलूस की अनुमति नहीं दी जाएगी।
