सरकार भानु प्रताप तिवारी
घुघली, महराजगंज
महराजगंज: घुघली-सिसवा मुख्य मार्ग पर हरपुड़ पकड़ी गांव के समीप बस ने बाइक सवार युवक को रौंदा घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।
रविवार सुबह कोठीभार थाना क्षेत्र ग्राम सभा मुंडेरी चौबे निवासी (17) गोलू राजभर पुत्र हरि राजभर अपने मित्र उमेश पुत्र राधेश्याम के साथ बाइक पर सवार होकर गैस रिफिलिंग कराने जा रहे थे की अभी हरपुड़ पकड़ी गांव के समीप पहुंचे ही थे कि सिसवा की तरफ से तेज गति से आ रही UP53 BT 4736 न0 कि बस ने उसे रौंद दिया। टक्कर लगने से गोलू बस के पहिये के नीचे आ गया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बाइक पर पीछे बैठा उमेश दूसरी ओर जा गिरा जिससे वह बाल बाल बच गया अभी वह सदमे में है। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची कोठीभार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। मृतक गोलू हरि के इकलौता लड़का था। जैसे ही घटना की सूचना परिजन को मिली मां और पिता का रो-रो कर बुरा हाल है। पूरे गांव में मातम छा गया है।
