UP बोर्ड रिजल्ट : उत्तर प्रदेश के 10वीं और 12वीं के लाखों छात्रों के लिए जल्द ही अच्छी खबर शनिवारा को सामने आ सकती है l कल यानी 18 जून को यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 का रिजल्ट घोषित किया जाएगा।

अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने बताया कि हाईस्कूल का रिजल्ट दोपहर 2:00 बजे और इंटरमीडिएट का रिजल्ट दोपहर शाम 4:00 बजे घोषित किया जाएगा। दोनों रिजल्ट माध्यमिक शिक्षा परिषद मुख्यालय प्रयागराज में घोषित किए जाएंगे। इस बार दोनों परीक्षाओं में कुल 51,92, 616 परीक्षार्थी पंजीकृत थे।

परीक्षाफल माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in तथा एनआईसी की वेबसाइट upresults.nic.in पर देखा जा सकेगा।

👇👇👇👇👇 ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट

1- सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं।
2- यहां होम पेज पर ही आपको 10वीं और 12वीं कक्षा के रिजल्ट का लिंक मिलेगा।
3- जिस पर क्लिक करने के बाद आपको अपना विवरण दर्ज करना होगा।
4- इसके बाद आपका रिजल्ट खुल जाएगा।
5- जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं और प्रिंट ले सकते हैं।