अयोध्या: अयोध्या में रामायण मेला पांच से आठ दिसंबर तक रामकथा पार्क में आयोजित हो रहा हैं। आज यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ इस चार दिवसीय रामायण मेले का उद्घाटन करेंगे। सीएम करीब दो घंटे तक अयोध्या में रहेंगे। आज सीएम सुबह 10:55 बजे रामकथा पार्क के पास स्थित हेलीपैड पर उतरेंगे और 11 बजे रामायण मेले का उद्घाटन करेंगे।


यहां से सीएम योगी आदित्यनाथ दोपहर 12 बजे हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन के लिए जाएंगे। इसके बाद 12:20 बजे रामलला के दरबार में हाजिरी लगाएंगे और राममंदिर निर्माण की प्रगति देखेंगे। जानकी महल ट्रस्ट में चल रहे विवाहोत्सव में भी सीएम के शामिल होने की संभावना है।

रामलला के दर्शन के बाद 12:45 बजे महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पहुंचेंगे और मुंबई के लिए रवाना होंगे। इस उत्सव में पांच से आठ दिसंबर तक सरयू तट स्थित रामकथा पार्क में चार दिनों तक धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रसधारा प्रवाहित होगी।

आपको बता दें कि प्रख्यात समाजवादी चिंतक डॉ. राम मनोहर लोहिया की परिकल्पना पर पहले चित्रकूट और बाद में अयोध्या में रामायण मेले का आयोजन शुरू किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *