यूपी चुनाव 2022: अमेठी के गौरीगंज विधानसभा क्षेत्र से लगातार दूसरी बार विधायक चुने गए राकेश प्रताप सिंह ने रविवार को विधानसभा की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया। विधायक ने त्यागपत्र विधानसभा अध्यक्ष से मिलकर दिया। पद छोड़ने के बाद विधायक पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार लखनऊ जीपीओ पहुंचे और धरना शुरू कर दिया।
समाजवादी पार्टी के टिकट पर 2012 से अमेठी के गौरीगंज विधानसभा क्षेत्र से लगातार दूसरी बार विधायक चुने गए राकेश प्रताप सिंह पहली बार विधायक बनने के बाद प्रदेश में सपा की सरकार होने का लाभ उठाते हुए राकेश प्रताप सिंह ने अपने क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाने के साथ विकास के तमाम कार्य कराए।
2017 में भाजपा के प्रदेश की सत्ता पर काबिज होने के बाद से उनके पहले कार्यकाल में बनी कई सड़कें जर्जर हो गईं। इन दोनों सड़कों को दुरुस्त कराने के लिए विधायक ने गत दो अक्तूबर को डीएम अरुण कुमार को ज्ञापन देकर 31 अक्तूबर तक का समय दिया था।
31 अक्तूबर पूर्वान्ह 11 बजे तक दोनों जर्जर सड़कों के पुर्ननिर्माण का कार्य शुरू नहीं होने पर विधायक रविवार को लखनऊ में विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित से मिले और अपना इस्तीफा सौंप दिया। इस्तीफा देने के बाद विधायक समर्थकों के साथ जीपीओ पहुंचे और सरकार की कार्यप्रणाली के खिलाफ धरना शुरू कर दिया।
